Skip to main content

#thoughts of the day

कबीर साहेब एक बार स्नान करने गये वहीं पर कुछ ब्राह्मण अपने पूर्वजों को पानी दे रहे थे, 
तब कबीर साहेब ने भी स्नान किया और पानी देने लगे,

 इस पर सभी ब्राह्मण हँसने लगे और कहने लगे कि
 "कबीर तू तो इन सब में विश्वास नहीं करता , हमारा विरोध करता है,"

और आज वही कार्य तुम भी कर रहे हो ?,, जो हम कर रहे हैं । 

कबीर साहेब ने कहा," नहीं ,मैं तो अपने बगीचे में पानी दे रहा हूँ , "

कबीर साहेब की इस बात पर ब्राह्मण लोग हँसने लगे और कबीर साहेब से कहने लगे कि  "कबीर जी तुम बौरा गये हो , तुम पानी इस तलाब में दे रहे हो तो बगीचे में कैसे पहुँच जायेगा ?

कबीर साहेब ने कहा जब तुम्हारा दिया पानी इस लोक से पितरलोक चला जा सकता है  तुम्हारे पूर्वजों के पास ...

 ...तो मेरा बगीचा तो इसी लोक में है तो वहाँ कैसे नहीं जा सकता है,, सभी ब्राह्मणों का सिर नीचे हो गया ।

देना है पानी,भोजन,कपडा़ तो अपने जीवित माँ बाप को दो... उनके जाने के बाद तुम जो भी देना चाहोगे... वो उन तक तो नहीं पहुँचेगा ।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रो तक इसे जरूर पहुँचाए 🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

#memories school day

#happy Diwali

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।” !! शुभ दीपावली !! "RCSHARMA N FAMILY  💐🙏

Self care