Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

#stocks on watch

#for students

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें : . १ - पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है । २ - पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे । ३ - पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,"" ४ - पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे । ५- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े । ६ - रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें । ७ - शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये । ८- पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है। ९ - पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें । १० - संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है । ११- चित्रों , मानचित्रो , ग्राफ ,

women special day sale offers

https://www.amazon.in/Ishin-Georgette-Saree-Blouse-Combosr-14019_Multicolor_Free/dp/B07NGWFRWZ/ref=sr_1_45?crid=1WEJQGIKSUUF9&dchild=1&keywords=sarees+for+women+latest+fancy&qid=1615180910&refinements=p_n_pct-off-with-tax%3A2665401031&rnid=2665398031&s=apparel&sprefix=sarees%2Caps%2C378&sr=1-45

#thoughts of the day

कबीर साहेब एक बार स्नान करने गये वहीं पर कुछ ब्राह्मण अपने पूर्वजों को पानी दे रहे थे,  तब कबीर साहेब ने भी स्नान किया और पानी देने लगे,  इस पर सभी ब्राह्मण हँसने लगे और कहने लगे कि  "कबीर तू तो इन सब में विश्वास नहीं करता , हमारा विरोध करता है," और आज वही कार्य तुम भी कर रहे हो ?,, जो हम कर रहे हैं ।  कबीर साहेब ने कहा," नहीं ,मैं तो अपने बगीचे में पानी दे रहा हूँ , " कबीर साहेब की इस बात पर ब्राह्मण लोग हँसने लगे और कबीर साहेब से कहने लगे कि  "कबीर जी तुम बौरा गये हो , तुम पानी इस तलाब में दे रहे हो तो बगीचे में कैसे पहुँच जायेगा ? कबीर साहेब ने कहा जब तुम्हारा दिया पानी इस लोक से पितरलोक चला जा सकता है  तुम्हारे पूर्वजों के पास ...  ...तो मेरा बगीचा तो इसी लोक में है तो वहाँ कैसे नहीं जा सकता है,, सभी ब्राह्मणों का सिर नीचे हो गया । देना है पानी,भोजन,कपडा़ तो अपने जीवित माँ बाप को दो... उनके जाने के बाद तुम जो भी देना चाहोगे... वो उन तक तो नहीं पहुँचेगा । अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रो तक इसे जरूर पहुँचाए 🙏🙏

#thoughts of the day